भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी के महीने में वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होना है। न्यूजीलैंड के टीम जनवरी 2023 में भारत का दौरा करने वाली है। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। वहीं भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है।
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे के दौरान न्यूजीलैंड की टीम को नया कप्तान देखने को मिलेगा। इसका खुलासा तब हुआ जब भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हुआ है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में नहीं होगी। इस सीरीज में केन विलियमसन को आराम दिया गया है। सीरीज में टॉम लाथम को कप्तानी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि केन विलियमसन पिछले सप्ताह ही टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके है। अब वो सिर्फ वनडे और टी20 टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। इसी बीच भारत के खिलाफ सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है।
इस खिलाड़ी को भी नहीं मिली जगह
न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन के अलागा तेज गेंदबाज टीम साउदी को भी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज में हिस्सा लेंगे। भारत के खिलाफ केन और टीम खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।