भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप की मुकाबले में भारत ने लगातार पांचवीं जीत हासिल कर ली है। भारत-न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार पांचवीं मैच में जीत हासिल की और न्यूजीलैंड के विजय रथ को रोक दिया है। भारतीय टीम में जीत से बेहद खुश है। इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भी खुशी का माहौल देखने को मिला है। यहीं नहीं मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में होने वाली सेरेमनी को लेकर भी खिलाड़ियों और फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
दरअसल भारतीय ड्रेसिंग रूम में हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर का खिताब दिया जाता है, जिसका खिलाड़ी इंतजार करते हैं। इस खिताब के मिलने के दौरान रेसिंग रूम में बेहद खुशी का माहौल रहता है। फीलिंग कोच टी दिलीप इस मेडल सेरीमनी को मजेदार बनाने के लिए कई तरीके भी खोजते रहते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद फील्डिंग कोच की दिलीप ने कहा कि भारत ने इस मैच में कई कैच छोड़े हैं लेकिन कई खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग भी की और कैच भी पकड़े। श्रेयस अय्यर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की पारी में बैटर डेवोन कॉनवे का कैच हवा में उड़कर फिर पकड़ा जो बेहद शानदार था। बता दें कि इस मैच में कॉन्वे ने सिराज की गेंद पर लेग साइड में मारा और स्क्वेयर लेग पर फील्डिंग में लगे श्रेयस ने हवा में गोता गलाकर ये कैच पकड़ा। मैच के बाद श्रेयस को ही ये अवॉर्ड दिया गया।
हालाँकि इस बार फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बेस्ट फिल्डर के नाम की घोषणा करने में काफी रचनात्मकता दिखाई। इस बार उन्होंने बेस्ट फील्डर की घोषणा करने के लिए सभी खिलाड़ियों को मैदान पर बुलाया। उन्होंने स्पाइडरमैन के जरिेए बेस्ट फील्डर की घोषणा की। यहां स्पाइडर कैम पर एक प्लेट लटकी थी, जिसपर श्रेयर का नाम और फोटो था। जैसे ही सभी को पता चला की न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बेस्ट फिल्डर श्रेयस अय्यर बने हैं सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। हालांकि इस बार भी विराट कोहली बेहतरीन फिल्डिंग के लिए श्रेयस को कड़ी टक्कर दे रहे थे मगर अय्यर ने ही बाजी मारी। इस बार रविंद्र जडे़जा ने श्रेयस अय्यर को मेडल पहनाया। इससे पहले ये मैडल रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर जीत चुके है।
श्रेयस ने किया था खास इशारा
इस मैच के दौरान जब श्रेयस अय्यर ने डेवॉन कॉन्वे का विकेट लिया था तो उन्होंने फिल्डिंग कोच की तरफ खास इशारा भी किया था मेडल देने की मांग भी की थी। श्रेयस अय्यर का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं भारतीय टीम की जीत के बाद फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि धर्मशाला ने हमारे सामने अनोखी चुनौतियाँ पेश कीं, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ गलतियों के अलावा टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने अच्छी फिल्डिंग की। मैच में जैसे टीम ने वापसी की वो शानदार था। बता दें कि इस मैच में कुछ खराब फिल्डिंग भी देखने को मिली जिसमें रविंद्र जड़ेजा द्वारा कैच ड्रॉप करना भी शामिल है।