Breaking News

T20 World Cup 2023 : IndvsPak के बीच कल होने वाला है मुकाबला, जानें कहां देख सकेंगे लाइव मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने सामने आने वाली है। भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला 12 फरवरी को होगा। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है। इस बार भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज चिर विरोधी पाकिस्तान को हराकर करेगी।

जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, वेस्टइंडीज की टीमें भी है। पांच टीमों में से शीर्ष दो में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी। ग्रुप बी में से भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे अधिक संभावना है।

केप टाउन में होगी दोनों टीमों की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच भिड़ंत केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगी। भारतीय समय के मुताबिक दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी+हॉटस्टार पर भी इस मैच की लाइव स्ट्र्रीमिंग की जाएगी।

ऐसा रहा है अब तक का आंकड़ा
भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक टी20 इंटरनेशनल में 13 बार आमने सामने आ चुकी है। इन मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 13 में से कुल 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ तीन मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही है।

 ऐसी हैं दोनों की टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, जेमिमा रौड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , शिखा पांडे। 

पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया वदूद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा दर, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन।

Loading

Back
Messenger