Breaking News

INDvsWI: टूर शुरू होने से पहले जानें WestIndies के उस कप्तान के बारे में जिसने खून देकर बचाई थी भारतीय कप्तान की जान, नोट पर भी छपी थी तस्वीर

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होने वाला है। जलाई में होने वाले इस दौरे में वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस दौरे से पहले जानते हैं भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच खेले गए उस मुकाबले के बारे में जिसमें खून तक बह गया था।
 
दरअसल बात है वर्ष 1962 के मार्च की जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने गई थी। इस दौरान पहले दो टेस्ट मुकाबले भारतीय टीम ने खेले थे जिसके बाद बारबाडोस के खिलाफ कॉलोनी गेम खेला गया था। इस दौरान कैरेबियाई गेंजबाज चार्ली ग्रिफिथ ने ऐसी गेंद भारतीय कप्तान को मारी की वो गेंद उनके सिर पर जा लगी और भारतीय कप्तान इस दौरान चोटिल हो गए। वो बुरी तरह से घायल हुए थे। जब ये घटना घटी तब वेस्टइंडीज के कप्तान फ्रैंक वॉरेल वीआईपी बॉक्स में बतौर दर्शक उपस्थित थे।
 
जैसे ही ये बात फैली की भारतीय कप्तान चोटिल हुए हैं वैसे स्टाफ समेत फ्रैंक वॉरेल ने भी विपक्षी टीम के खिलाड़ी की जान बचाने की जिम्मेदारी निभाई। भारतीय कप्तान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और उनका ऑपरेशन किया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने तक उनका काफी खून बह चुका था और जान बचाने के लिए अतिरिक्त खून की आवश्यकता थी। ऐसे में भारतीय कप्तान कॉन्ट्रैक्टर की जान बचाने के लिए फ्रैंक वॉरेल के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी खून दिया, जिसके बाद भारतीय कप्तान की जान बच सकी। हालांकि क्रिकेट के मैदान पर वो कभी वापसी नहीं कर सके।
 
फ्रैंक ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए कप्तानी भी की थी। उनके खेल को दिए गए शानदार योगदान को देखते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ बार्बाडोस ने अपने डाक टिकट और करेंसी नोट पर फ्रैंक की तस्वीर भी छापी थी। ऐसी उपलब्धि हर खिलाड़ी को नहीं मिली है। 
 
सम्मान में मनाया जाता है खास दिन
बता दें कि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने फ्रैंक वॉरेल द्वारा किए गए अद्भुत कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद देने के उद्देश्य से वर्ष 1981 से हर वर्ष स्थापना दिवस को उन्हें समर्पित किया है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का स्थापना दिवस सर फ्रैंक वॉरेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन सीएबी परिसर के साथ जिलों में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए जाते हैं जिन्हें देश के प्रमुख क्रिकेटरों द्वारा साइन किया गया होता है।

Loading

Back
Messenger