भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच ब्रिस्बेन में पहला वनडे मैच खेला गया। जिसे ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 202 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत लिया। इस दौरान भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम महज 100 रन पर धराशाही हो गई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में पांच गंवा कर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। मेगन शूट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत
101 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को फोएब लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल (46) ने 48 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई। रेणुका सिंह ने लिचफील्ड को कप्तान कौर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जल्द ही रेणुका ने एलिस पेरी (1) और बेथ मुनी (1) को पवेलियन की राह दिखाई।
जॉर्जिया वोल ने एक छोर संभाले रखा और ऐनाबेल सदरलैंड (6) के साथ चौथे विकेट के लिए 25 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने एश्ले गार्डनर (8) के साथ पांचवें विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचाया। ताहिला मैक्ग्रा (4) ने चौका जड़कर मेजबान टीम की जीत पर मुहर लगाई।
भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 7 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट झटके। झसके अलावा प्रिया मिश्रा को दो विकेट मिले। बता दें कि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मेगन शूट ने इस फैसले को पूरी तरह बेअसर कर दिया। शूट ने मेहमान टीम के टॉप ऑर्डर को हिलाया और फिर मिडिल व लोअर ऑर्डर में विकेट चटकाए।