भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। दरअसल, वनडे में विकेटों का शतक लगाकर दीप्ति ने इतिहास रच दिया है। वह महिला वनडे में 100 विकेट लेने वाली चौथी महिला गेंदबाज बन गई हैं।
बता दें कि, दीप्ति शर्मा ने ये कारनामा 86वें मैच में किया है। उनसे पहले भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा नूशिन अल खादीर, नीतू डेविड और झूलन गोस्वामी ने किया है। झूलन ने जहां अपने करियर में 225 शिकार किए। वहीं, डेविड ने 141 और खादीर ने 100 विकेट अपने नाम किए।
𝗜. 𝗖. 𝗬. 𝗠. 𝗜
A landmark for @Deepti_Sharma06 as she scalped her 1⃣0⃣0⃣th ODI wicket 👏 👏
Watch 🎥 👇 #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/R3pgQo3Nse
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 2, 2024
मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां लिचफील्ड ने कप्तान एलिसा हीली (82) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 189 रन की ऐतिहासिक साझेदारी पूरी की। वहीं मेहमान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए।