Breaking News

IPL 2023: दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस, राजस्थान ने कोलकाता को हराया, यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी

आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 13.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। राजस्थान का जो 1 विकेट गिरा वह 30 रन के स्कोर पर जॉस बटलर के रूप में था। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास में सिर्फ 13 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो सबसे तेज है। युवा बल्लेबाज जायसवाल ने सिर्फ 45 गेंदों का सामना किया और 98 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की रेस अब दिलचस्प हो गई है। पवाइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता के लिए प्लेऑफ की रेस थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है।
इससे पहले युजवेंद्र चहल चार विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और उनकी उम्दा गेंदबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने बृहस्पतिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का फैसला सही साबित हुआ। चहल ने बीच के ओवरों में तीन गेंद में दो विकेट लेकर केकेआर के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर (57) और शार्दुल ठाकुर (एक) को पवेलियन भेजा। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये। चहल (187 विकेट) ने अपनी दूसरी ही गेंद पर केकेआर के कप्तान नितिश राणा को आउट करके ड्वेन ब्रावो (183) का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह (16) का भी विकेट लिया। इस सत्र में भी उनके सर्वाधिक 21 विकेट हो गए हैं। केकेआर के बल्लेबाजों ने अपने घरेलू दर्शकों को पूरी तरह निराश किया और अय्यर को छोड़कर कोई नहीं चल सका। 
अय्यर ने एक समय 12 गेंद पर दो रन बनाये थे लेकिन फिर हाथ खोलते हुए 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह चहल की एक गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच देकर आउट हुए। आंद्रे रसेल पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन दस गेंद में दस रन बनाकर केएम आसिफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। नौ ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 58 रन था। वेंकटेश ने इसके बाद आर अश्विन को दो छक्के लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की। राणा ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दस ओवर के बाद स्कोर 76 रन कर दिया। इससे पहले पावरप्ले के भीतर दो शानदार कैच से रॉयल्स ने दबाव बना लिया। पहले छह ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 37 रन था। दोनों विकेट बोल्ट के ओवरों में गिरे जो वापसी वाले मैच में प्रभावी रहे और तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये। पहले शिमरोन हेटमायेर ने तीसरे ओवर में जैसन रॉय का शानदार कैच लपका। इसके बाद संदीप शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर पांचवें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को रवाना किया।

Loading

Back
Messenger