Breaking News

International Golf Series: मस्कट में चौरसिया शीर्ष भारतीय, कनाया को खिताब

मस्कट। एसएसपी चौरसिया ने अपने 2023 अंतररष्ट्रीय सत्र की अच्छी शुरुआत करते हुए यहां 20 लाख डॉलर इनामी अंतरराष्ट्रीय गोल्फ सीरीज में संयुक्त 30वां स्थान हासिल किया और भारतीय गोल्फरों के बीच शीर्ष पर रहे।
चौरसिया ने 75, 71, 72 और 73 का स्कोर बनाया तथा राशिद खान के साथ संयुक्त 30वें स्थान पर रहे।
एशिाई टूर पर दो बार के विजेता राशिद ने 70, 77, 70 और 74 का स्कोर बनाया।
जापान के प्रतिभावान ताकुमी कनाया ने देश के बाहर पहला पेशेवर खिताब जीता। उन्होंने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से कुल 10 अंडर का स्कोर बनाया।

इसे भी पढ़ें: WPL 2023 का Auction कराएंगी मल्लिका सागर, जानें क्यों मिली है इन्हें ये जिम्मेदारी

जापान के 24 साल के कनाया ने अमेरिका के बैरी हेनसन (70) और थाईलैंड के सेडम केईवकांजाना को चार शॉट से पछाड़ा।
अन्य भारतीयों में शिव कपूर (75) और ज्योति रंधावा (76) संयुक्त 43वें जबकि गगनजीत भुल्लर संयुक्त 53वें स्थान पर रहे। एस चिकारंगप्पा (76) ने संयुक्त 64वां और हनी बैसोया (71) ने संयुक्त 77वां स्थान हासिल किया।

Loading

Back
Messenger