Breaking News

International tournament: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया

बार्सीलोना। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को यहां स्पेन हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में तीसरे और चौथे स्थान के मुकाबले में गत एफआईएच हॉकी प्रो लीग चैंपियन नीदरलैंड को 2-1 से हराया।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह (15वें मिनट) और दिलप्रीत सिंह (50वें मिनट) ने भारत के लिए गोल दागे।

इसे भी पढ़ें: European Open: अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लाज्लो जेरे को हराकर हैम्बर्ग खिताब जीता

नीदरलैंड की ओर से एकमात्र गोल थियेरी ब्रिंकमैन ने 25वें मिनट में किया।
मैच में सभी गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए।
भारतीय टीम अब मंगलवार तड़के चेन्नई पहुंचेगी जहां उसे मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में तीन अगस्त से एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।

Loading

Back
Messenger