Breaking News

WFI के गतिरोध पर चर्चा के लिए आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक 27 अप्रैल को

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के मौजूदा गतिरोध को खत्म करने के लिए गुरुवार को अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक में चर्चा करेगा।
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि खेल मंत्रालय के महासंघ के सात मई को होने वाले चुनाव रोकने और देश की शीर्ष खेल संस्था को तदर्थ समिति का गठन करने तथा इसके गठन के 45 दिन के भीतर चुनाव कराने के लिए कहने के बाद ओलंपिक संघ ने जल्द से जल्द बैठक करने का फैसला किया।
सरकारी निर्देशों के अनुसार तदर्थ समिति नई कार्यकारी समिति के चुनाव तक डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों का संचालन भी करेगी।

उषा ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय से मिलने पत्र को देखते हुए आईओए मामले की गंभीरता को समझता है। हमारी 27 अप्रैल को होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में डब्ल्यूएफआई में मौजूदा गतिरोध पर चर्चा होगी और कार्रवाई योग्य समाधान निकाला जाएगा। आईओए हमारे खिलाड़ियों और इसके खेल पारिस्थितिकी तंत्र की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है।’’

मंत्रालय का यह फैसला तब आया है जबकि तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान रविवार को विरोध प्रदर्शन के लिए फिर से जंतर मंतर पहुंचे और सरकार से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की।
शीर्ष पहलवानों के बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकी के आरोपों के बाद मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई के कामकाज को चलाने और मामले की जांच के लिए ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकोम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया था।

Loading

Back
Messenger