अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने हाल ही में हुए चुनावों के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) नवगठित कार्यकारी समिति को मान्यता दे दी।
दोनों शासी निकायों ने 16 दिसंबर को भेजे पत्र में आईओए की नयी अध्यक्ष पीटी उषा को भी बधाई दी।
इस पत्र के मुताबिक, ‘‘हमने आईओए चुनावों के परिणामों पर गौर किया। हम भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में आपके चुनाव और चुने गए कार्यकारी परिषद के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहते हैं।’’
इस पत्र को संयुक्त रूप से ‘ओलंपिक सॉलिडेरिटी’ के निदेशक एवं आईओसी के ‘एनओसी रिलेशंस’ जेम्स मैकलॉड और ओसीए के महानिदेशक एवं तकनीकी निदेशक हुसैन अल-मुसल्लम ने लिखा है।
इस महीने 10 तारीख को हुए चुनावों में 58 साल की उषा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गयी थी।
आईओसी ने सितंबर में आईओए को दिसंबर तक चुनाव कराने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा था।
पत्र में कहा गया, ‘‘आईओसी के कार्यकारी बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णयों और सहमत रोडमैप (खाका) के अनुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। हमें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इस मामले में आईओसी और ओसीए के साथ स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य हो गई है। हम आईओए के साथ हमारी नियमित गतिविधियों को फिर से शुरू करने को कह सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम आपके और नव-निर्वाचित आईओए नेतृत्व के साथ एक उपयोगी सहयोग स्थापित करने और ओलंपिक चार्टर के अनुसार भारत में ओलंपिक अभियान और खिलाड़ियों के हित में अपने मिशन और दैनिक गतिविधियों को पूरा करने में आईओए का समर्थन और सहायता करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।