आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम में 8 विकेट पर 139 रन बनाए थे। जीत के लिए चेन्नई के 140 रनों की आवश्यकता थी जिसे चेन्नई ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। धीमी पिच पर मुंबई के बल्लेबाज संघर्ष करते हैं तो वही चेन्नई के बल्लेबाजों ने भी सावधानी पूर्वक बल्लेबाजी की। चेन्नई की एक ठोस शुरुआत हुई थी और 46 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा था जब ऋतुराज गायकवाड 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे ने 21 रन बनाए जबकि अंबाती रायडू ने 12 रनों की पारी खेली। शानदार फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे 44 रन की पारी खेलते हुए टीम के जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तो ही शिवम दुबे ने भी 25 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही चेन्नई के अब 13 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में गुजरात के बाद दूसरे नंबर पर है। कॉनवे के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतरे थे। पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा। मुंबई की ओर से पीयूष चावला ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं, आकाश मधवाल ने भी एक सफलता हासिल की।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Titans को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने IPL के बीच में छोड़ा टीम का साथ
इससे पहले नेहाल वढेरा (51 गेंद में 64 रन) की इंडियन प्रीमियर लीग में पहली अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने खराब शुरूआत से उबरते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 139 रन बनाये थे। वढेरा ने सूर्यकुमार यादव (22 गेंद में 26 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 और ट्रिस्टन स्टब्स (21 गेंद में 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। चेन्नई के लिए मथीश पथिराना ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता मिली। रविद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया। मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन (नौ गेंद में सात रन) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (शून्य) की जगह कैमरुन ग्रीन (चार गेंद में छह रन) ने पारी का आगाज किया लेकिन टीम का यह फैसला कारगर नहीं रहा और एक रन के अंदर तीनों बल्लेबाज आउट हो गये। देशपांडे ने दूसरे ओवर में ग्रीन को बोल्ड किया तो वही अगले ओवर में चाहर ने इशान और रोहित को पवेलियन की राह दिखायी। रोहित इस लीग में रिकॉर्ड 16वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए।
इसे भी पढ़ें: IPL 2023 में अब तक जितेश शर्मा का प्रदर्शन रहा है शानदार, ईशान और ऋषभ पंत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
टीम के 14 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान वढेरा ने चाहर और सूर्यकुमार ने देशपांडे के खिलाफ चौका जड़ा। दोनो ने बिना जोखिम लिये छठे से आठवें ओवर में 31 रन जोड़ कर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। आठवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मोईन अली के खिलाफ दो चौके लगाये। सूर्यकुमार ने 10वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ चौका लगाकर वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन अगले ओवर में जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वढेरा ने 16वें ओवर में तीक्षणा का स्वागत मैच के पहले छक्के से किया जबकि ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने इसी ओवर मे छक्का लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया। बायें हाथ के बल्लेबाज वढेरा ने अगले ओवर मेंजडेजा के खिलाफ दो रन लेकर 46 गेंद में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। पथिराना ने हालांकि 18वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलायी। अगले ओवर में तुषार देशपांडे ने टिम डेविड (चार गेंद में दो रन) को आउट कर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवर में पथिराना ने अरशद खान(दो गेंद में एक रन) और स्टब्स को चलता किया।