Breaking News
-
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने…
-
सड़कों पर यहूदी विरोधी हमले के बाद इजरायली फुटबॉल प्रशंसकों को वापस लाने के लिए…
-
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में इस सप्ताह हमने ब्रिगेडियर श्री डीएस…
-
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में इस सप्ताह हमने ब्रिगेडियर श्री डीएस…
-
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप कार्ड चल गया है। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में…
-
भारत द्वारा कनाडा के पाखंड को उजागर करने के एक दिन बाद विदेश मंत्री के…
-
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है। ट्रंप…
-
आजकल के ज्यादातर लोगों में अनियमित ब्लड प्रेशर देखने को मिल रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट…
-
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मीडिया का जरा भी सहयोग नहीं…
-
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पाकिस्तान और चीन के…
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंचे लगी है। आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ का पहला मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 खेलना होगा।
फाइनल का टिकट पक्का करने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। ऐसे में दोनों ही टीमें दमदार स्ट्रैटजी और प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा होने की अधिक संभावना है क्योंकि ये मुकाबला उसके होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऐसे में घरेलू कंडिशन का लाभ टीम को मिलेगा। वहीं गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में कोई मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में नहीं खेला है। इस सीजन का गुजरात का चेपॉक स्टेडियम में ये पहला मुकाबला होने जा रहा है।
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के सामने दोगुनी चुनौती हो सकती है क्योंकि चेपॉक में टीम का पहला मुकाबला है और उनके सामने अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे, जिनका घरेलु मुकाबले में सामना करना काफी मुश्किल है। बता दें कि गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल तीन मुकाबले खेले गए है। इन सभी मुकाबलों में गुजरात ने ही जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
गौरतलब है कि वर्तमान में गुजरात टाइटंस के शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। चेन्नई की टीम को जीत हासिल करने के लिए गिल को जल्दी ही चलता करना होगा। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की निगाहें बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर होंगी। शुभमन गिल के लिए चेन्नई की टीम खास रणनीति तैयार करेगी ताकि मैच पर टीम की मजबूत पकड़ हो सके।
पिच में हुआ बदलाव
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने इस सत्र में चेपॉक पर एक भी मैच नहीं खेला है। ये गुजरात के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में इस मैदान पर कुल सात मुकाबले खेल चुकी है। हालांकि हर मुकाबले में चेपॉक स्टेडियम की पिच की प्रकृति बदली हुई नजर आई और इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि आगामी मैच में इसका व्यवहार कैसे होगा।
दोनों टीमों की समान रणनीति
बता दें की ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि इसमें ऐसी दो टीमें आपस में भिड़ेंगी जो समान रणनीति पर काम करती है। गुजरात की फ्रेंचाइजी भी लगभग चेन्नई के नक्शे कदम पर ही आगे बढ़ रही है। उसका मजबूत प्रबंधन और प्रशासन क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करता तथा अधिकतर फैसले आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन और विक्रम सोलंकी ही करते हैं। हार्दिक पंड्या के रूप में गुजरात टाइटंस के पास ऐसा कप्तान है जिन्हें कि धोनी की तरह कुशल रणनीतिकार माना जा रहा है। गुजरात की टीम भी चेन्नई की तरह अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव करने में दिलचस्पी नहीं रखती है। इसलिए यह मुकाबला एक जैसी रणनीति वाली टीमों के बीच होगा जिससे यह दिलचस्प बन गया है।
टीम इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।