Breaking News

IPL 2023 में हार्दिक पांड्या की Gujarat Titans ने MS Dhoni की CSK को हराकर किया टूर्नामेंट का आगाज, Shubhman Gill रहे जीत के हीरो

गुजरात टाइटंस ने पहले मुकाबले में जीत के साथ अपने टूर्नामेंट का आगाज किया और चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से मात दी है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था। चेन्नई ने 179 रनों का टारगेट गुजरात को दिया, जिसे पांच विकेट से गुजरात ने जीता। गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने दमदार पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 63 रन बनाए। हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रशिद खान को मिला, जिन्होंने अंतिम ओवर में 10 रन बनाए और दो विकेट भी झटके।
 
चेन्नई का टारगेट हासिल करने उतरी गुजरात टाइटंस को पहला झटका राजवर्धन हैंगरगेकर ने दिया। उन्होंने ऋद्धिमान साहा को 25 रन के स्कोर पर आउट किया। साहा ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। शिवम दूबे ने दमदार कैच लेकर साहा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टाइटंस का दूसरा विकेट साई सुदर्शन का गिरा, जिसे राजवर्धन हैंगरगेकर ने 22 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंचाया। साई ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए। 
 
साई को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर केन विलियमसन की जगह टीम में जगह दी गई थी, मगर वो बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके। वहीं गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका हार्दिक पांड्या के रुप में लगा, जिसे रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। कप्तान हार्दिक सिर्फ 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। गुजरात टाइटंस की पारी को बड़ा झटका तब लगा जब शुभनम गिल 63 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को कैच थमा बैठे। शुभमन गिल ने छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। 15.2 ओवर में उनका विकेट 140 रन पर गिरा। 
 
विजय शंकर 27 गेंदों में 21 रन बनाकर सैंगरकर की गेंद पर पलेवियन पहुंचे, जो गुजरात का पांचवा विकेट था। इसके बाद राशिद खान ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर फिर से गुजरात को जीतने की उम्मीद दी। गुजरात को आठ गेंदों में 12 रनों की जरुरत थी। राशिद ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ा और सात गेंदों पर सिर्फ आठ रनों की जरुरत थी।
 
गुजरात की टीम को अंतिम ओवर में आठ रनों की जरुरत थी और टीम के पास पांच विकेट शेष थे। क्रिज पर राहुल तेवतिया और राशिद खान थे। अंतिम ओवर की पहली गेंद वाइड पड़ी। तेवतिया ने छक्का मार कर गुजरात का स्कोर टाई किया। इसके बाद पांच गेंदों में गुजरात को महज एक रन की जरूरत थी और उन्होंने चौका मारकर मैच जिताया।
 
ऐसी रही चेन्नई की पारी
सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ सात विकेट पर 178 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद में नौ छक्कों और चार चौकों से 92 रन की पारी खेली, लेकिन वो शतक जड़ने से चूक गए। उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
 
गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में ही डेवोन कॉनवे (01) को बोल्ड कर दिया। गायकवाड़ शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने पंड्या पर दो चौके जड़ने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटल का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया। मोईन अली ने भी शमी के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। मोईन (23) ने राशिद खान पर चौके के साथ छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे।
 
राशिद ने अगले ओवर में बेन स्टोक्स (07) को भी साहा के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन किया। गायकवाड़ ने पंड्या पर लगातार दो छक्के जड़े और फिर अल्जारी जोसेफ पर तीन छक्कों के साथ सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने लिटल पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। अंबाती रायुडू (12) ने यश दयाल की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया लेकिन लिटल ने उन्हें बोल्ड करके अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया। शिवम दुबे बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए और उनकी धीमी बल्लेबाजी का खामियाना टीम ने गायकवाड़ का विकेट गंवाकर उठाया जो जोसेफ की फुलटॉस पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे।
 
उन्होंने 50 गेंद की अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके मारे। रविंद्र जडेजा (01) भी इसी ओवर में बाउंड्री पर विजय शंकर को कैच दे बैठे। दुबे (19) ने शमी पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर राशिद को कैच दे बैठे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (सात गेंद में नाबाद 14) ने अंतिम ओवर में लिटल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारकर स्कोर 180 रन के करीब पहुंचाया। 

Loading

Back
Messenger