Breaking News

IPL 2023 का बजा बिगुल, 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, खिलाड़ियों के नाम आए सामने

आईपीएल 2023 का बिगुल बज गया है। अब मिनी ऑक्शन के लिए तारीख और जगह का ऐलान भी हो गया है, जिसका आईपीएल फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस बार आईपीएल मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।
 
मिनी ऑक्शन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन सभी 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला 23 दिसंबर को नीलामी में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 714 खिलाड़ी भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है।
 
वहीं जिन 405 खिलाड़ियों का नीलामी के लिए चयन किया गया है उनमें से 273 भारतीय और 132 खिलाड़ी विदेशी है। इनमें 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी है। जबकि चार खिलाड़ी सहयोगी देशों से है। बता दें कि खिलाड़ियों के लिए अधिकतम बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है, जिसमें 19 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। वहीं 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है। वहीं एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस की कैटेगरी में 20 खिलाड़ी शामिल है, जिसमें मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल भी शामिल है।
 
ये हैं नियम
– जानकारी के मुताबिक फ्रैंचाइजी को किसी खिलाड़ी पर उपबल्ध राशि से अधिक पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं होगी।
– हर टीम को अपने बजट में से 75% राशि खर्च करनी होगी।
– फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच कार्ड विकल्प पहुंच
– हर टीम के पास न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने चाहिए। कोई टीम 25 से अधिक खिलाड़ी नहीं रख सकेगी

Loading

Back
Messenger