Breaking News

IPL 2023: लखनऊ की शानदार वापसी, सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फिर बनाई टॉप 4 में जगह

आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स में शानदार वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 182 रन बनाए थे। जीत के लिए लखनऊ को 183 रन बनाने थे। लखनऊ में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। लखनऊ की यह शानदार वापसी है। पिछले 3 मुकाबले लखनऊ के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। इस जीत के साथ ही लखनऊ एक बार फिर से प्वाइंट्स टेबल में नंबर 4 पर पहुंच चुका है। लखनऊ के पास अब 12 मैचों में 13 अंक है। 183 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फॉर्म में चल रहे कायल मेयर्स सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, प्रेरक मांकड ने शानदार पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 64 रन बनाए। वहीं, लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 
 

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni के नेतृत्व में क्या अंतिम बार Chepauk में खेलेगी CSK? प्लेऑफ का टिकट पाने उतरेगी टीम, KKR के खिलाफ ऐसे होगा मुकाबला

आखिरी के कुछ पलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लखनऊ की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। हैदराबाद के कप्तान की ओर से भी कई ग़लतियां की गईं। हेनरिच क्लासेन (47) और अब्दुल समद (नाबाद 37) के बीच छठे विकेट के लिए 40 गेंद में 58 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बाद छह विकेट पर 182 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। क्लासेन ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये जबकि समद ने 25 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के जड़े। टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह (27 गेंद में 36), कप्तान एडेन मार्कराम (20 गेंद में 28 रन) और राहुल त्रिपाठी (13 गेंद में 20 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कप्तान कृणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट चटकाये। युद्धवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा को एक-एक सफलता मिली। 
 

इसे भी पढ़ें: SKY ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक, शानदार फॉर्म में लौटकर गुजरात के खिलाफ रचा इतिहास

युद्धवीर ने मैच के तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (पांच गेंद में सात रन) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच करा कर टीम को पहली सफलता दिलायी। अगले ओवर में  त्रिपाठी ने कप्तान कृणाल पंड्या के खिलाफ दो चौके जड़े। उन्होंने पांचवें ओवर में आवेश खान का स्वागत लगातार दो चौकों से किया। इसी ओवर में सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने भी दो चौका लगा कर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। अगले ओवर में यश ठाकुर के बाउंसर पर त्रिपाठी गच्चा खाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। मार्कराम ने नौवें ओवर में अमित मिश्रा के खिलाफ छक्का लगाया लेकिन अनुभवी लेग स्पिनर ने इसी ओवर में अपनी ही गेंद पर अनमोलप्रीत का शानदार कैच लपका। क्रीज पर आये हेनरिच क्लासेन ने चौके के खाता खोला। उन्होंने 12वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ चौका और छक्का लगाया। अगले ओवर में कृणाल ने लगातार गेंदों पर मार्कराम और ग्लेन फिलिप्स (शून्य) को चलताकर लखनऊ को दोहरी सफलता दिलायी। अब्दुल समद ने 14वें ओवर में ठाकुर के खिलाफ छक्का लगाया तो वहीं क्लासेन ने 16वें ओवर में मिश्रा की लगातार गेंदों को दर्शकों के पास भेजा। समद ने अगले ओवर में कृणाल के खिलाफ छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। आवेश ने 19वें ओवर में समद से छक्का और क्लासेन से चौका खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को कैच आउट कराया।यश ठाकुर ने आखिरी ओवर में समद से छक्का खाने के बाद भी सिर्फ नौ रन खर्च किये।

Loading

Back
Messenger