Breaking News

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए सौरव गांगुली, बताया विश्व का सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाज

आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। लगातार कई बड़े मुकाबले खेले जा रहे हैं और निर्णय भी उसके शानदार आ रहे हैं। कभी पॉइंट टेबल में पिछड़ रही मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी करते हुए नंबर 3 की पोजीशन हासिल कर ली है। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई के इस जीत के हीरो रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। सूर्यकुमार यादव की पारी की जमकर तारीफ हो रही है। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 35 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Suryakumar Yadav ने RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेल तोड़े कई रिकॉर्ड, Virat Kohli भी हुए कायल

सौरव गांगुली ने एक ट्वीट कर सूर्या की इस बल्लेबाजी के तारीफ की है। अपने ट्वीट में सूर्यकुमार यादव को गांगुली ने विश्व का नंबर एक टी-20 बल्लेबाज बताया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा सूर्यकुमार यादव विश्व के बेस्ट T20 खिलाड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने लगाकर वह कंप्यूटर की तरह बल्लेबाजी करते हैं। 2022 में कुछ ऐसा ही भारत के पूर्व कप्तान और वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने ट्वीट किया था। उन्होंने भी सूर्या को समय विश्व का नंबर एक बल्लेबाज बताया था। हालांकि सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कुछ मुकाबलों में वह सस्ते में निपट गए थे। लेकिन पिछली छह पारियों में उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है। इसके बदौलत मुंबई ने वापसी भी शानदार की है। 
 

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma की खराब फॉर्म को लेकर आया इस दिग्गज खिलाड़ी का बयान, कहा उन्हें तकनीकी नहीं मानसिक दिक्कत

सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद कहा कि वह अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और उनके लिए मैच की परिस्थितियां अभ्यास सत्र का ही विस्तार भर हैं। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि मैंने नेहल से कहा कि करारे शॉट जमाओ और खाली स्थानों पर शॉट खेलो। आप मैच में जैसा खेल खेलने का इरादा रखते हैं, आपका अभ्यास भी उसी पर आधारित होता है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मुझे किस क्षेत्र में रन बनाने हैं। हम खुले में अभ्यास करते हैं। मैं अपने खेल को अच्छी तरह से जानता हूं। मैं कुछ हटकर नहीं करता हूं।

Loading

Back
Messenger