Breaking News

IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद वायरल हो रहा Gautam Gambhir का वीडियो, आपा खो बैठे LSG मेंटर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर काफी कम बोलते हुए दिखते है। उनके चेहरे पर भी काफी कम हाव भाव आते है। मगर 11 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गौतम गंभीर का ऐसा रूप देखने को मिला जिसमें उनके हावभाव से उन्माद साफ जाहिर होता दिखा। उनके इस अति उत्साही भरे हावभाव के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में किसी ने भी नहीं सोचा था कि लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने में सफल होगी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले के दौरान ही तीन विकेट भी गंवा दिए थे।

बता दें कि मार्कस स्टोइनिस के आक्रामक अर्धशतक और निकोलस पूरन के अर्धशतक की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को मुकाबले में शानदार जीत मिली है। इस बेहद ही नाटक भरे मुकाबले में अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक रोमांच भरा रहा। हर्षल पटेल नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अपने रन आउट के प्रयास में चूक गए और दिनेश कार्तिक आखिरी गेंद को इकट्ठा करने में लड़खड़ा गए जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक विकेट से जीत हासिल की।

जैसे ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में ये जीत आई वैसे ही टीम के मेंटर गौतम गंभीर द्वारा किए गए आक्रामक रिएक्शन से इंटरनेट पर आग लग गई है। बता दें कि हर्षल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज जयदेव उनादकट को आउट करने से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में शांति छाई थी। आरसीबी को उम्मीद थी की अंतिम ओवर में मुकाबला उनके हक में ही आएगा मगर लखनऊ के बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मैच को जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी सिंगल को रोकने के लिए काफी करीब आ गए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाज से लंबी चर्चा की थी ताकि वो विकेट हासिल कर सके। मगर गेंदबाज को विकेट नहीं मिल सका और लखनऊ ये मुकाबला जीत गई। बल्लेबाज आवेश खान ने लो फुल-टॉस डिलीवरी के खिलाफ अपना बल्ला घुमाया लेकिन वो कनेक्ट करने में सफल नहीं हुए। उन्होंने तुरंत सिंगल लिया और बिश्नोई ने भी ऐसा ही किया। आरसीबी के लिए, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, जिन्होंने अपना दाहिना दस्ताना उतार दिया था, सबसे खराब क्षण में लड़खड़ा गए, जिससे एलएसजी को सिंगल पूरा करने और उस एक-विकेट की जीत हासिल की।

वायरल हुआ रिएक्शन
इस जीत के बाद कैमरापर्सन ने जल्दी से अवेश और बिश्नोई को रोमांचक जीत का जश्न मनाते हुए कैच किया। इसके बाद इस जीत की खुशी मनाने के लिए टीम के सदस्य भी उनके साथ आए। कप्तान केएल राहुल भी अपने जश्न में मस्त थे, लेकिन इसी बीच टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने जिस अंदाज में अपनी खुशी जताई है उसने ट्विटर पर घमासान छेड़ दिया है। वो खुशी से टीम के साथियों के साथ जोश में कुछ बोलते दिखे और साथियों के साथ तालियां बजाते दिखे। गौतम गंभीर के इस रिएक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसके बाद उन्होंने लखनऊ और बैंगलुरु की टीम के खिलाड़ियों को अच्छा खेल खेलने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इस दौरान आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी गौतम गंभीर से मिले और इस दारौन में गौतम काफी जोश में नजर आए। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब गंभीर का ऐसा जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। पिछले आईपीएल में, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत के बाद गंभीर की इसी तरह का उत्साह पूरे इंटरनेट पर वायरल हुआ था। 

Loading

Back
Messenger