IPL 2024 Auction ने तोड़े बड़े Records, देखने वालों की संख्या में हुआ कई गुना इजाफा
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/01/ipl-2024-auction_large_1546_150-822x483.webp)
आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस नीलामी में सिर्फ खिलाड़ियों पर ही पैसे की बरसात नहीं हुई है बल्कि, ब्रॉडकास्टिंग इतिहास में भी इस नीलामी ने नए आयाम कायम किए हैं। बता दें कि, हाल ही में मिनी ऑक्शन के वॉच टाइम का आंकड़ा सामने आया है। जिसे देखने वालों की संख्या पिछली नीलामियों से कई गुना ज्यादा पाई गई है।
आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई मिनी ऑक्शन को पिछले साल की तुलना में 29 प्रतिशत ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर लाइव देखा है। इस नीलामी को कुल 22.8 मिलियन लोगों ने लाइव देखा, जो कि एक रिकॉर्ड है।
स्टार स्पोर्ट्स के एक बयान में कहा गया कि नीलामी जो 6 घंटे से ज्यादा समय तक चली। दुबई में आयोजित हुइ इस नीलामी को 0.92 बिलियन मिनट तक देखा गया है। ये समय पिछली ऑक्शन की तुलना में 57 प्रतिशत ज्यादा है।
आईपीएल 2023 नीलामी ने पिछले साल वॉच टाइम का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज किया था। लेकिन इस बार हुई ऑक्शन ने नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। स्टार स्पोर्ट्स के बयान के अनुसार 505 मिलियन दर्शकों ने आईपीएल 2023 का सीधा प्रसारण देखा था, जो किसी भी टूर्नामेंट के संस्करण के लिए सबसे ज्यादा था।