वर्ल्ड कप 2023 के बीच आईपीएल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 नीलामी इस साल के आखिर में दुबई में हो सकती है। बीसीसीआई आईपीएल 2024 की नीलामी 15 से 19 दिसंबर के बीच दुबई में कराने की तैयारी में है। आईपीएल नीलामी से एक हफ्ते पहले 9 दिसंबर को दिल्ली में वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी को नीलामी की तारीखों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जानकार सूत्रों का मानना है कि आईपीएल 2024 नीलामी 18 या 19 दिसंबर को दुबई में होगा। हालांकि, ये दोनों दिन वीकेंड नहीं है। बीसीसीआई ने पिछले साल आईपीएल नीलामी के लिए इंस्ताबुल में कराने की योजना थी लेकिन अंत में इसे कोच्चि में कराया गया था। ऐसे में दुबई में नीलामी का आयोजन भी बीसीसीआई की अंतरिम योजना हो सकती है, लेकिन फ्रेंचाइजी ऐसी किसी भी संभावना को लेकर चौकन्नी हैं।
Dubai likely to host IPL 2024 auction between 15th to 19th December. (Cricbuzz). pic.twitter.com/vhIVYhot6u
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023
पिछले साल टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देने के लिए 15 नवंबर की डेडलाइन दी गई थी। इस साल आईपीएल का प्लेयर ट्रेडिंग विंडो जारी है, लेकिन अभी तक आईपीएल टीमों के बीच किसी भी ट्रांसफर का खुलासा नहीं किया गया है। तीन साल के साइकिल की समाप्ति हो रही है और ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कोई अहम ट्रेड होता है या नहीं।
वहीं महिला प्रीमियर लीग की नीलामी डेट को लेकर टीमों की फ्रेंचाइजी को कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन फरवरी से हो सकता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम जनवरी 2024 तक इंटरनेशनल मैच खेलने में व्यस्त रहेगी।