Breaking News

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ सकते हैं Ben Stokes, यहां जानें कारण

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खुद को रिलीज करने की मांग कर सकते हैं। दरअसल, स्टोक्स की अभी घुटने की सर्जरी होनी है। साथ ही स्टोक्स ये फैसला टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के व्यस्त कार्यक्रम को देखकर भी ले सकते हैं। 
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जा रहा है कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को भी स्टोक्स को रिलीज करने में कोई परेशानी नहीं होगी। स्टोक्स के खेलने पर उनके सीएसके से भी मैचों में गेंदबाजी करने की संभावना कम ही होगी। 32 वर्षीय स्टोरक्स को सीएसके ने पिछले साल आईपीएल नीलामी में 16.25 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था। लेकिन वह आईपीएल 2023 में पैर की उंगली में चोट के कारण वह केवल दो मैच ही खेल पाए थे। 
फिलहाल स्टोक्स वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए महज बल्लेबाज के रूप में ही खेले थे। स्टोक्स जल्द ही घुटने की सर्जरी इस बात को ध्यान में रखते हुए कराएंगे कि वह भारत के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएं। इंग्लैंड अगले साल भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसका आखिरी मैच 7-11 मार्च तक होगा। अगले साल के आईपीएल का  आयोजन मार्च के आखिरी सप्ताह से लेकर मई के अंत तक होने की संभावना है। 
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, एक आईपीएल से जुड़े सूत्र ने कहा कि अगले साल 4 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए और व्यस्त यात्रा कार्यक्रम का मतलब ये हो सकता है कि स्टोक्स के लिए पहले पांच महीनों के ज्यादा समय स्टोक्स के लिए भारत में रहना मुश्किल होगा। 
जिस कारण स्टोक्स कई सीरीज में व्यस्तता के कारण आईपीएल से हट सकते हैं। वहीं आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है और 10 टीमों को 26 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की पूरी सूची देनी है जिन्हें वे रिटेन और रिलीज कर रहे हैं। 
 

Loading

Back
Messenger