Breaking News

IPL 2024: CSK को बड़ा झटका, पेसर मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश लौटे, जानें क्यों?

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2024 को बीच में छोड़कर ही अपने देश वापिस लौट गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वह वीजा संबंधी समस्याओं के चलते स्वदेश लौटे हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं और पर्पल कैप पर भी कब्जा किया है। 
चेन्नई सुपर किंग्स का अभी तक का आईपीएल अभियान कमाल का रहा है। अभी तक उन्होंने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है। इसी के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी उन्हीं की टीम में शामिल हैं। लेकिन फिलहाल बुरी खबर ये है कि रहमान वापिस बांग्लादेश लौट गए हैं। वह आगामी सीएसके बनाम हैदराबाद मुकाबले में शामिल नहीं हो सकेंगे। 
द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार आगामी वर्ल्ड कप के लिए यूएसए के वीजा संबंधी समस्याओं के चलते मुस्तफिजुर मंगलवार को अपने देश वापिस लौट गए। ऐसे में मुख्य तेज गेंदबाज के वापिस लौटने से सीएसके को परेशानी हो सकती है। 
हालांकि, एसआरएच मैच से चूकने के बावजूद, मुस्तफिजुर के अगले सप्ताह भारत लौटने की उम्मीद है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक 8 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच तक वह वापिस टीम से जुड़ सकते हैं।

Loading

Back
Messenger