आईपीएल 2024 के सबसे अहम पड़ाव पर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम खिलाड़ी जोस बटलर सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा कुछ अन्य विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश लौट रहे हैं। इसी तर्ज पर आरसीबी के विल जैक्स और रीस टॉप्ले ने भी घर वापसी करनी शुरू कर दी है।
वहीं विल जैक्स के वापस लौटने से आरसीबी को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा है, जो पिछले पांच मैचों से लगातार जीत रही है। बता दें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में अपने खिलाड़ियों के लिए डेडलाइन तय कर रखी थी।
वहीं राजस्थान की टीम ने जोस बटलर का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हम आपको मिस करेंगे बटलर। इस वीडियो में बटलर टीम को गुडबाय कर रहे हैं। कार में बैठते हुए वह ये भी कर रहे हैं अगली मुलाकात में आपके हाथ में आईपीएल ट्रॉफी नजर आनी चाहिए।
बता दें कि राजस्थान वैसे तो पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। लेकिन उसने अभी तक प्लेऑफ में क्वॉलीफाई नहीं किया है। ऐसे में उसे बटलर की कमी खलेगी, जिन्होंने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए दो शतक समेत 11 मैचों में 359 रन बनाए हैं।
We’ll miss you, Jos bhai! 🥺💗 pic.twitter.com/gnnbFgA0o8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 13, 2024