Breaking News

IPL 2024 CSK vs GT Playing Xi: चेपॉक की पिच पर चेन्नई और गुजरात की टक्कर, दोनों की संभावित प्लेइग इलेवन

आईपीएल 2024 में मंगलवार को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार दोनों का सामना एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है। गुजरात और चेन्नई दोनों ने ही अपने पिचले मुकाबलों में जीत हासिल की है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को चेपॉक स्टेडियम में मात दी वहीं गुजरात ने मुंबई को रोमांचक मैच में 6 रन से हराया। 

चेन्नई सुपर किंग्स के मथिशा पथिराना की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। वह अब सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। पिछले मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार विकेट झटके थे। ऐसे में पथिराना के टीम में आने की संभावना कम है। वहीं पहले मैच में महंगे रहे तुषार देशपांडे की जगह शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है। शार्दुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। 

गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछला मुकाबला जीता था लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत मशक्कत करनी पड़ी। टीम के 28 साल के ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने शुरुआत के दो ओवर में ही 25 रन लुटा दिए थे। चेपॉक की पिच पर टीम को एक अतिरिक्त स्पिनर की जरुरत होगी। ऐसे में अफगानिस्तानी गेंदबाज नूर अहमद को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। 

दोनों की संभावित प्लेइंग

 चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर। 

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद। 

Loading

Back
Messenger