Breaking News

IPL 2024: आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई और बेंगलोर की भिड़ंत, देखें CSK और RCB का शेड्यूल

आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। अभी बोर्ड ने शुरुआती 17 दिन का शेड्यूल ही जारी किया है। गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

21 मैचों के शेड्यूल में एमएस धोनी की टीम चार बार मैदान पर खेलने उतरेगी। सीएसके 22, 26, 31 मार्च और फिर 5 अप्रैल को मुकाबला खेलेगी। जबकि फाफ डुप्लेसिस के अगुवाई वाली आरसीबी पांच बार मैदान में उतरेगी। आरसीबी 22, 25, 29 मार्च, 2 अप्रैल और 6 अप्रैल को मुकाबला खेलेगी।

 चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल

आईपीएल 2024 शेड्यूल में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी से 22 मार्च को सीएसके भिड़ेगा। सीएसके अपना दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 मार्च को खेलेगी। तीसरा मैच चेन्नई और दिल्ली के बीच विशाखापट्टनम में 31 मार्च को होगा। जबकि 5 अप्रैल को चेन्नई और हैदराबाद के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाएगा। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का शेड्यूल

आरसीबी एक बार फिर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। जहां, आरसीबी का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले के लिए आरसीबी 25 मार्च को बेंगलुरू में पंजाब से भिड़ेगी। 29 मार्च को तीसरे मैच में आरसीबी और केकेआर का मुकाबला बेंगुलुरू में ही होगा। 2 अप्रैल को चौथा मैच में आरसीबी लखनऊ से टकराएगी जो बेंगलुरू में ही खेला जाएगा। वहीं 6 अप्रैल को पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर राजस्थान के खिलाफ जयपुर में खेलेगी।  

Loading

Back
Messenger