Breaking News

IPL 2024: GT vs MI मैच के दौरान फैंस के बीच हुई भयंकर झड़प- Video

आईपीएल 2024 में 24 मार्च को डबल हेडर था, जहां पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया। वहीं दूसरे हेडर में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को रौंद दिया। आईपीएल 2024 में अभी तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं और हर टीम एक-एक मैच खेल चुकी है। गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस के बीच झड़प देखने को मिली।
दरअसल, हार्दिक पंड्या ने पहले दो साल गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और इस साल उनकी मुंबई में वापसी हुई है। उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी सौंप दी गई। हार्दिक पंड्या से फैंस खासे नाराज हैं और इसका नजारा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में ही देखने को मिला गया, आईपीएल के दौरान किसी भी भारतीय खिलाड़ी की इस तरह से हूटिंग नहीं हुई होगी, जिस तरह से इस मैच के दौरान हार्दिक की हुई। इतना ही नहीं इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस के बीच भी दमदार झड़प छिड़ गई थी। 
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोगों का दावा तो यहां तक है कि ये झड़प रोहित और हार्दिक के फैंस के बीच छिड़ गई थी। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

मुंबई इंडियंस टीम एक समय मैच में काफी मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद गुजरात ने बेहतरीन वापसी की। जीटी कप्तान शुबमन गिल ने आखिरी के ओवरों में जिस तरह का फील्ड प्लेसमेंट किया और जिस तरह से गेंदबाजों में बदलाव किया, उससे हर कोई प्रभावित है। 

Loading

Back
Messenger