Breaking News

IPL 2024: रणथम्बोर नेशनल पार्क पहुंचे GT के खिलाड़ी, केन विलियमसन ने शेयर की तस्वीरें

आईपीएल 2024 में अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसी के होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। लगातार चार मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स की ये पहली हार थी। इस शानदार जीत के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने प्रदेश में स्थित रणथम्बोर नेशनल पार्क में सफारी के लिए गए। टीम में शामिल केन विलियमसन ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। 
केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान उनके साथ स्पेंसर जॉनसन, राशिद खान और टीम के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे। 
बता दें कि, विलियमसन ने तस्वीरे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आम तौर पर यह कुत्ता जैसा होता है, लेकिन ये बिल्लियां एक मजबूत तर्क पेश करती हैं! रणथंभौर में अद्भुत अनुभव। ” 
 
रणथंभौर नेशनल पार्क पूर्व शाही हंटिंग ग्राउंड है। इसमें बाघों, तेंदुओं और दलदली मगरमच्छ आपको देखने को मिल जाएंगे। यहां रणथंभौर किला और गणेश मंदिर भी मौजूद है। इसके अलावा पार्क में सुंदर झील भी मौजूद हैं। 
वहीं 17 अप्रैल को गुजरात दिल्ली के खिलाफ अहमदाबाद में मुकाबला खेलेगी। जीटी 6 मैचों में से 3 हार और 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है। इस सीजन टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w)

Loading

Back
Messenger