Breaking News

KKR ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दी पटखनी, बेकार गई क्लासेन की तूफानी पारी

 आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिसे आखिर में केकेआर ने 4 रन से जीत लिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद के हेनरिक क्लानसेन ने बेहतरीन पारी खेली।  

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां टूर्नामेंट के इस सीजन में केकेआर पहली टीम है जिसने 200 का स्कोर पार किया। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भले ही शून्य पर आउट हो गए लेकिन उनकी टीम ने उन्हें जीत का तोहफा दिया। इस सीजन में पहली बार दो टीमों ने 200 का आंकड़ा छुआ।

केकेआर ने जहां धीमी शुरूआत से उबरते हुए सात विकेट पर 208 रन बनाये। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन की आठ छक्कों जड़ित 63 रन की अर्धशतकीय पारी से जीत के करीब पहुंचकर 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना पायी। 

  क्लासेन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गये, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी शुरूआत के बाद बीच में विकेट गंवाने से धीमी रन गति से मुश्किल में थी। लेकिन हेनरिक क्लासेन की 29 गेंद की धुआंधार पारी और उनकी शाहबाज अहमद के साथ छठे विकेट के लिए 16 गेंद में 58 रन की साझेदारी से जीत के करीब पहुंचकर महज चार रन से हार गयी। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17वें ओवर के बाद पांच विकेट पर 149 रन था। उसे जीत के लिए 18 गेंद में 60 रन की दरकार थी, मैच उसके हाथ से निकल चुका था। पर अगले तीन ओवर में क्लासेन ने छह और शाहबाज ने दो छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इससे 19वें ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 196 रन था और जीत के लिए छह गेंद में 13 रन की जरूरत थी जिसे आराम से बनाया जा सकता था। 

 हर्षित राणा (33 रन देकर तीन विकेट) ने अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए शाहबाज और क्लासेन दोनों के विकेट झटककर महज आठ रन दिये तथा अपनी टीम को विजेता बनाया। शाहबाज ने पांच गेंद में एक चौके और दो छक्के से 16 रन बनाये। मयंक अग्रवाल (32 रन) और अभिषेक शर्मा (32 रन) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरूआत करायी। सनराइजर्स हैदराबाद ने इन दोनों के विकेट गंवाने के बाद 10 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बना लिये थे। इसके बाद किसी बल्लेबाज के टिककर लंबी पारी खेलने की जरूरत थी लेकिन राहुल त्रिपाठी (20), ऐडन मार्कराम (18), अब्दुल समद (15) टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। रसेल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट अपनी झोली में डाले। आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 53 रन दिये लेकिन कोई विकेट नहीं चटका सके। 

हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 32-32 रन बनाए। शहबाज अहमद ने 5 गेंदों में 16 रन का योगदान दिया। जबकि हर्षित राणा ने 3 विकेट अपने नाम किए। 

वहीं केकेआर की जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे। जिन्होंने 25 गेंदों में नाबाद रहते हुए 64 रन की विस्फोटक पारी खेली और दो विकेट भी अपने नाम किए। जबकि टी नटराजन ने तीन विकेट अपने नाम किए। 

Loading

Back
Messenger