IPL 2024: KKR को लगा दोहरा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर पर BCCI ने लगाया इतने लाख का जुर्माना
कोलकाता नाइट राइडर्स को दोहरा झटका लगा है। पहले तो केकेआर टीम को मंगलवार को रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इसके बाद मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण कप्तान श्रेयस अय्यर पर BCCI ने 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।
आईपीएल आयोजक ने एक बयान में लिखा कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टाटा आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।
चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत ये उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में 2 विकेट से हराया था। इस मैच में राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। राजस्थान की जीत में जोस बटलर का हाथ रहा, उन्होंने 60 गेंदों में 107 रन की अहम पारी खेली।