🗣Venky Mysore, KKR CEO: “”We are delighted that Shreyas Iyer is back and at the helm as Captain. The way he has worked hard to recover from his injury and the form he has displayed is a testament to his character.”#AmiKKR | #ShreyasIyer pic.twitter.com/6pKclXAtT7
— KnightRidersXtra (@KRxtra) December 14, 2023
वहीं इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि मेरा मानना है कि पिछले सीजन में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जिसमें चोट के कारण मेरी अनुपस्थिति भी शामिल थी। नीतिश ने न केवल मेरे लिए बल्कि अपने सराहनीय नेतृत्व से भी बहुत अच्छा काम किया। मुझे खुशी है कि केकेआर ने उन्हें उपकप्तान बनाया है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनसे नेतृत्व और मजबूत होगा।