Breaking News

IPL 2024 Schedule: बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2024 के दो मैचों का शेड्यूल बदला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के बीच बड़ा निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने दो मुकाबलों का अचानक शेड्यूल बदल लिया है। एक मैच एक दिन पहले और दूसरा मुकाबला एक दिन बाद खेला जाएगा। इसमें चार टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स पर असर पडे़गा। इस बात के संकेत पहले ही मिल गए थे कि लोकसभा चुनावों के कारण कुछ मुकाबलों के शेड्यूल पर असर पड़ेगा जिसके बाद बदलाव हो सकता है। 
केकेआर और राजस्थान रॉयल के बीच मैच पहले 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेला जाना था। लेकिन अब ये मैच एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ही 16 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाना था, अब ये मैच एक दिन बाद यानी 17 अप्रैल को होगा। वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
दरअसल, 17 अप्रैल को रामनवमी है और केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस दिन अपने होम मैच की मेजबानी से इनकार कर दिया था। क्योंकि कोलकाता में रामनवमी का जश्न होना था। इसी कारण से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने केकेआर और राजस्थान के मैच को एक दिन पहले कर दिया और गुजरात टाइटंस के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले होम मैच को एक दिन आगे खिसका दिया। पहले ये मैच 16 अप्रैल को ही होना था अब ये 17 अप्रैल को खेला जाएगा। 
बता दें कि, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड को शहर में सुरक्षा स्थिति के बारे में बताने के बाद ये निर्णय लिया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी थी कि कोलकाता पुलिस ने 17 अप्रैल को रामनवमी समारोह के कारण मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई थी। वहीं 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होना है जबकि कोलकाता में 1 जून को होगा।

Loading

Back
Messenger