KKR vs SRH: क्यूरेटर ने नहीं की केकेआर की मदद, ईडन गार्डन्स की पिच मनमर्जी से करेंगे तैयार
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/03/eden-garden-kkr_large_1715_150-822x483.webp)
आईपीएल 2024 में शनिवार यानी 23 मार्च को दूसरा मुकाबला केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। नाइट राइडर्स राइडर्स अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में भिड़ंत का सामना करेंगे। लेकिन इससे पहले यहां के पिच क्यूरेटर ने घरेलू टीम की किसी भी तरह से मदद करने से हाथ खड़े कर दिए हैं।
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर की टीम ने पिच क्यूरेटर से धीमी पिच बनाने की मांग की थी। लेकिन उन्होंने साफ तौर पर टीम को इंकार कर दिया। पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी का कहना है कि आईपीएल में इस तरह का कोई नियम नहीं है कि पिच घरेलू टीम की इच्छा के अनुरूप तैयार हो।
मुखर्जी ने कहा कि, घरेलू टीम का पक्ष लेने का कोई सवाल ही नहीं है। मैंने इसे पिछले साल कहा था और मैं इसे फिर से दोहरा रहा हूं। आईपीएल नियमों में कहीं भी ये नहीं कहा गया है कि पिचें घरेलू टीम के अनुकूल होनी चाहिए। ये क्यूरेटर पर निर्भर करता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट अक्सर टीमें अपने घरेलू मैदान की पिच अपने अनुसार ही तैयार कराती हैं। लेकिन ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर ने इस परंपरा को ही खत्म करने की ठान ली है।
उन्होंने कहा कि, देखिए ऐसा नहीं है कि ईडन का विकेट स्पिन नहीं करता है। ये थोड़ा स्पिन करता है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय वर्ल्ड कप मैच याद है?