Breaking News

जल संकट के कारण बेंगलुरु में नहीं खेले जाएंगे IPL 2024 मैच?

इन दिनों बेंगलुरु में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। जिसके कारण हर कोई परेशान है। वहीं आईपीएल 2024 शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष हैं। लेकिन उससे पहले जल संकट की चपेट में बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम भी आ गया है। आरसीबी 25 मार्च को बेंगलुरु के आईपीएल 2024 के पहले गेम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। 
आईपीएल खेल के लिए पिच तैयार करने में लगने वाले पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। उसके लिए काफी पानी चाहिए होता है। अभी जो बेंगलुरु की हालात है, उससे बेंगलुरु को आईपीएल के लिए खुद को तैयार करना बड़ी चुनौती होगी। 
वहीं कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने बेंगलुरु में जल संकट को देखते हुए चर्चा केलिए एक बैठक बुलाई है। न्यूज वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए केएससीए के एक सदस्य ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई भी फैसला केएससीए की बैठक के बाद लिया जाएगा। सूत्र का कहना है कि बोर्ड बैठक के बाद एक बयान जारी करेगा। 
साथ ही उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर एक बैठक आयोजित की जाएगी। तब तक, उस मामले के संबंध में कोई बयान नहीं दिया जा सकता है। 
कर्नाटक की राजधानी कम बारिश के कारण जल संकट से जूझ रही है। पिछले कुछ हफ्तों में शहर भर में पानी के टैंकरों की मांग कई गुना बढ़ गई है। शहर में कार धोने, घरों का निर्माण जैसे कई कामों पर पाबंदी लग गई है। 

Loading

Back
Messenger