Breaking News

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम से बेहरेनडॉर्फ हुए बाहर, पेसर ल्यूक वुड स्क्वॉड में हुए शामिल

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह पर इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को अपनी टीम में शामिल किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बयान के अनुसार वुड 50 लाख रुपए की कीमत पर मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे।

28 वर्षीय वुड ने अभी तक कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ल्यूक वुड चोटि जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह लेंगे। जेसन के जल्द ठीक होने की कामना करता हैं। 

बता दें कि, वुड ने सितंबर 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने दो वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। बाएं हाथ के तेज गेदंबाज वुड ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में हिस्सा लिया। वह बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जुल्मी टीम का हिस्सा थे। वुड ने पीएसएल में कई मैचों में प्रभावी गेंदबाजी की। वह किफायती गेंदबाजी करने के साथ अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में माहिर हैं। 

Loading

Back
Messenger