Breaking News

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरते हैं SKY, कहा- ‘वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या मेरा पैर’

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में जीत की पटरी पर लौट चुकी है। गुरुवार को उसे आरसीबी के खिलाफ अपनी दूसरी जीत नसीब हुई है। वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेदंबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंद में 52 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं मैच जीतने के बाद सूर्या ने कहा कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट में जसप्रीत बुमराह का सामना करने में उन्हें डर जलगता है। 
जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट हॉल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत MI ने आरसीबी को सात विकेट से मात दी। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में पांच चौके और 4 छक्कों की बदौलत 52 रन बनाए, उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम 27 गेंद शेष रहते मैच जीत गई। इससे उसका रन रेट भी बेहतर होगा। 
मैच के बाद सूर्या ने कहा कि, वानखेड़े में वापस आकर अच्छा लगा। जब टूर्नामेंट शुरू हुआ मैं मानसिक रूप से यहीं था। हालांकि, शरीरिक रूप से बैंगलोर में था। ऐसा लग रहा है कि मैंने कभी छोड़ा नहीं। जब आप 200 का पीछा कर रहे हो तो ये जानना जरूरी है कि ओस का प्रभाव पड़ेगा। रोहित और ईशान ने 10 ओवर में ही अपना काम कर दिया और हमें पता था कि नेट रन रेट को  बेहतर करने के लिए मैच को जल्दी खत्म करना होगा। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि वह सिर्फ मैदान के अनुसार खेलने की कोशिश करते हैं और अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में इन शॉट्स का अभ्यास करते हैं। 
उन्होंने साथ ही कहा कि, मैं फील्ड के हिसाब से खेलता हूं और इन शॉट की प्रैक्टिस करता हूं। मैं वहां जाता हूं और एन्जॉय करता हूं। पॉइंट के ऊपर से जो शॉट मारा, वो काफी अच्छा रहा। ईशान ने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है। लगभग 2-3 साल हो गए हैं जब मैंने नेट्स में उसके खिलाफ बल्लेबाजी की थी। क्योंकि वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या मेरा पैर तोड़ देता है। 

Loading

Back
Messenger