आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबाले में 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत पर सबकी नजरें होंगी। जबकि पंजाब कि कप्तानी का दारोमदार शिखर धवन के कंधों पर होगी। धवन भी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं।
वहीं अगर महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो, यहां अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। आईपीएल 2024 में ही यहां पहला मैच खेला जाएगा। पंजाब की टीम ने इस मैदान को इस साल अपना होम ग्राउंड बनाया है।
इसलिए इस मुकाबले पर आगे भी अन्य मैच खेले जाएंगे। जिसका आंकलन आज दिल्ली और पंजाब के मुकाबले से लगाया जा सकेगा। जिस कारण ये पिच दोनों ही टीमों के लिए सस्पेंस भरी हो सकती है।