रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 58वां मैच खेला जाएगा। वहीं ये मैच आरसीबी के लिए करो या मरो का होने वाला है। बेंगलुरु के खिलाफ धर्मशाला में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने फैंस के साथ मस्ती करते नजर आए। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोहली पंजाबी में बात कर रहे हैं जिससे वहां मौजूद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं।
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कोहली के आसपास खड़े हैं। एक फैन उनसे ऑटोग्राफ ले रहा है। कोहली ऑटोग्राफ देते समय पंजाबी में बात कर रहे हैं और सभी खिलखिलाकर हंसने लगते हैं। कोहली के वायरल वीडियो पर फैंस भी जमकर ठहाके लगा रहे हैं। वहीं कुछ फैंस उनके व्यवहार की काफी तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, विराट कोहली का आईपीएल 2024 बेहतरीन चल रहा है। वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं साथ ही विपक्षी टीमों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। अभी तक 11 मैचों में 67.75 की औसत और 148.08 के स्ट्राइक रेट से 542 रन बटोरे हैं। कोहली के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजी है।
Virat Kohli having fun during yesterday practice session and also give a autograph to a lucky fan 😅❤️ pic.twitter.com/OrM62HXoHs
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 8, 2024
आरसीबी ने 11 मैचों में से चार जीते हैं और सात गंवाए हैं। आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। आरसीबी को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने आखिरी तीन मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है। कोहली आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाएंगे, जो जून में आयोजित होगा।