Breaking News

IPL 2024 PlayOff Scenario: आईपीएल 2024 प्लेऑफ की जंग, मुंबई-आरसीबी की उम्मीदें खत्म! अन्य टीमें कैसे करेंगी क्वालीफाई, यहां समझे पूरा समीकरण

आईपीएल 2024 की समाप्ति में अब बस कुछ ही हफ्तें शेष हैं। वहीं इस सीजन के 51 मैच खेले जा चुके हैं, और अब प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ सभी टीमों में देखी जा सकती है। गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टॉप 4 टीमों से बाहर हो चुकी है। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर टॉप 4 में जगह बना ली है। जबकि आरसीबी की उम्मीदें अभी भी बाकी हैं, वह प्लेऑफ की कगार पर खड़ी है। फिलहाल, सभी 10 टीमों के समीकरण आप यहां समझिए। 
अभी तक आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कौन सी 4 टीम पहुंचेगी, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कुछ टीमों को लेकर स्थिति बिलकुल साफ हो चुकी है। 
राजस्थान रॉयल्स  
इनमें सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स की बात करते हैं जिसने इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेले हैं। इसमें से 8 जीते हैं जबकि 2 में उसे हार झेलनी पड़ी। साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर काबिज हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर उसे प्लेऑफ में अभी भी जगह पक्की करना बाकी है। 
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर नहीं है। उसके सबी 4 मैच बचे हैं और अगर वह 1 मैच में जीत हासिल कर लेगी तो वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी। 
 केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दहलीज पर है। उसके 10 मैचों के बाद 14 अंक हैं। मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में हराकर उसने अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल में केकेआर दूसरे नंबर पर है। अब उसके 4 मैच शेष हैं जिसमें से उसे 2 मैच जीतकर आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंच सकती है। जबकि अगर वह सिर्फ 1 ही मैच जीतती है तो भी उसके लिए रन रेट के कारण मौका बना रहेगा। 
केकेआर के अगले 4 मैच मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ है। 
 लखनऊ सुपर जायंट्स 
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 में से 6 में जीत हासिल की है जबकि उसे 4 में हार मिली है। उसके अभी तक 12 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले 4 मैच KKR, SRH, DC और MI के साथ है। उसे कम से कम 3 मैच जीतने हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ और 2 मैच ही जीत पाई तो वह अन्य टीम पर निर्भर हो जाएगी। 
सनराइजर्स हैदराबाद 
इस सीजन में बड़े स्कोर बनाकर रिकॉर्ड बनाने वाले पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद भी मजबूत नजर आ रही है। राजस्थान रॉयल्स को हराकर टॉप 4 में अपनी जगह पक्की की है। उसने 10 में से 6 मैच जीते हैं, और उसके 12 अंक हैं। उसके अगले 4 मैच अभी बाकी हैं। उसे भी 3 मैच तो कम से कम जीतने होंगे ताकि वो प्लेऑफ की सीमा पार कर सके। लेकिन अगर वो 3 में से महज 2 ही जीतती है तो वह अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर कर जाएगी और ऐसे में उसके लिए आईपीएल प्लेऑफ क्वालीफाई करने में मुश्किल होगी। 
चेन्नई सुपर किंग्स 
 रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले 5 में से 3 में हार झेली है। उसके बाद उसकी मुश्किल बढ़ गई है। उसके 10 मैचों में 10 अंक हैं उसने 5 मैच जीते हैं तो 5 हारे हैं। अगले 4 मैचों में जीतती है तो चेन्नई के 18 अंक हो जाएंगे, ऐसे में वह क्वालिफाई कर जाएगी और अगर एक मैच भी हारी तो उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। 
दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 11 में से 5 मैच जीते हैं जबकि 6 में उसे हार झेलनी पड़ी है। फिलहाल उसके अभी भी 3 मैच बचे हैं, अगर वह इन तीनों को जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। हालांकि, रन रेट के हिसाब से वह चेन्नई से पीछे है। उसका नेट रन रेट -0.442 है। दिल्ली कैपिटल्स को सबसे पहले तीनों मैच जीतने हैं, उसके बाद वह दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। 
 पंजाब किंग्स 
पंजाब किंग्स ने 10 में से 4 मैच जीते हैं, उसके 8 अंक हैं। अब चार मैच जीतकर वह अपने अंक 16 तक पहुंच सकती है, उसकी हालात भी दिल्ली की तरह है। अगर वह सभी मैच जीत भी जाए तो भी उसे दूसरी टीमों पर निर्भर करना होगा। 
गुजरात टाइटंस
पिछले दो सीजन में फाइनल तक पहुंची गुजरात टाइटंस के लिए इस साल प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। उसकी हालात पंजाब और दिल्ली जैसी ही है। गुजरात ने भी 10 मैच खेले हैं, 4 जीते हैं और 8 अंकों के साथ वह आठवें नंबर पर है। 
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने 11 में से 8 मैच हारे हैं, उसके 6 अंक हैं। कोलकाता के खिलाफ शुक्रवार को उसे हार झेलनी पड़ी और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। 
आरसीबी
आईपीएल की शुरुआत से ट्रॉफी के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने इस सीजन इस टीम ने बेहद निराश किया। वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। उसने भी मुंबई की तरह 10 में से 3 मैच जीते हैं और 7 हारे हैं। उसके 6 अंक हैं और अगर वह भी चारों मैच जीते तो उसके 14 अंक होंगे लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई है अगर वह एक मैच भी हारती है तो वह आधिकारिक तौर पर बाहर हो जाएगी।

Loading

Back
Messenger