आईपीएल 2024 में 13 मई तक 63 दिनों के अंदर कुल 53 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक कुल तीन टीमें इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं, जिनमें पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडिंयस हैं। वहीं प्लेऑफ की रेस में अभी भी 6 टीमें हैं जबकि एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ का टिकट कटवा चुकी है।
13 मई को बारिश के कारण केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला नहीं खेल जा सका। जिस कारण गुजरात टाइटंस बारिश के कारण मैच रद्द होने से बाहर हो गई है। ऐसे में अब कुल मिलाकर आईपीएल प्लेऑफ के 3 स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच जंग है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, उसके अब तक कुल 12 प्वाइंट्स हैं। उसका नेट रन रेट 0.387 है। RCB को अपना मैच बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स से 18 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला जीत कर लगातार पांचवीं जीत अपने नाम की। इसके साथ ही अब बेंगलुरु अगर चेन्नई को हरा देती है तो उसके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे। इससे उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिल सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही 16 प्वाइंट्स तक पहुंच सकते हैं, इससे आरसीबी बाहर हो जाएगी।
आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच एक तरह से नॉकआउट है। आरसीबी को अपना नेट रन रेट चेन्नई से आगे ले जाने हैं तो उसे मैच 18 रन से जीतना होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स तब तक अपने दोनों मैच खेल चुकी होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास एक मैच बचा होगा। इसका साफ मतलब है कि आरसीबी और चेन्नई दोनों के पास इस मामले की स्पष्टता होगी कि वे कहां मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस में
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तान में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं। इन 13 मैचों में उनके खाते में 14 प्वाइंट्स हैं। वहीं सीएसके का रनरेट 0.528 है। चेन्नई का अगला मैच आरसीबी के खिलाफ है। अंकों के मामले में चार टीमें उनसे आगे है। इनमें KKR, RR, SRH, LSG शामिल हैं।
हालांकि, चेन्नई का रन रेट अच्छा है, ऐसे में वह आखिरी मुकाबले में आरसीबी को हरा देती है तो वह टॉप 4 में शामिल हो जाएगी। अगर चेन्नई आरसीबी से हार जाती है तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जायंट्स में से कम से कम एक 16 अंक से नीचे रहे। इसके अलावा उनकी हार का अंतर कम होना जरूरी होगा। ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वे रन रेट में RCB से ऊपर रहे। अगर सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों 14 या उससे कम अंकों पर रहते हैं तो चेन्नई और आरसीबी दोनों के लिए 14 पर क्वालीफाई करना संभव है।
दिल्ली कैपिटल्स भी दावेदार
ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक कुल 13 मैच खेलकर 12 प्वाइटंस अर्जित किए हैं। इसमें दिल्ली की टीम का नेट रन रेट -0.482 है। वहीं उनका एक मैच आज लखनऊ के खिलाफ ही है। दिल्ली हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु से काफी नीचे है। दिल्ली की टीम 14 प्वाइंट्स अर्जित कर सकती है, लेकिन इतने प्वाइंट्स के साथ उनका क्वालिफाई करना थोड़ा मुश्किल है। दिल्ली के लिए अच्छा मौका ये है कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दो मैचों में भारी हार का सामना करना पड़े, वहीं चेन्नई आरसीबी को हरा दे, लखनऊ एक से ज्यादा मैच ना जीत पाए और रन रेट में दिल्ली से नीचे रहे।
राजस्थान रॉयल्स की मजबूत दावेदारी
राजस्थान रॉयल्स के 12 आईपीएल मैच खेलकर अब तक कुल 16 प्वाइंट्स हैं। वहीं उसका नेट रन रेट 0.349 है। राजस्थान को अब तक दोनों ही मैच अपनी होम वेन्यू जयपुर में पंजाब किंग्स और केकेआर से खेलने हैं। राजस्था की टीम अपने पिछले तीन मैच लगाकार गंवा चुकी है। इसका मतलब है कि आरआर ने अभी तक अपना प्लेऑफ स्थान पक्का नहीं किया है। वहीं चार अन्य टीमें अभी भी 16 या उससे ज्यादा तक पहुंच सकती है, लेकिन उनमें से एक टीम लखनऊ है, जिसका रन रेट -0.769 है। इसकी अत्यधिक संभावना नहीं है कि वे दो मैच जीत के साथ भी राजस्थान की रन रेट को चुनौती देंगे। वहीं राजस्थान की टीम एक या दो जीत हासिल कर टॉप 2 में पहुंच जाएगी।
SRH की प्लेऑफ में पक्की जगह!
लखनऊ सुपर जांयट्स की उम्मीदें
लखनऊ सुपर जांयट्स ने 12 मैच खेलकर 12 ही प्वाइंट्स हासिल किए हैं। लखनऊ की टीम का रनरेट 0.769 है। उसको दो मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से खेलने हैं। लखनऊ के खराब और निगेटिव नेट रन रेट का मतलब है कि उन्हें IPL में बने रहने के रन रेट का मतलब है कि उन्हें आईपीएल में बने रहने के लिए 16 प्वाइंट्स हैं। अगर चेन्नई और दैराबाद सफर 16 प्वाइंट्स खत्म होता है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच खेलकर 14 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। उनका नेट रन रेट 0.406 है। उसके दो मैच आईपीएल से बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से है। सनराइझर्स को ये दोनों ही मैच अपनी होम वेन्यू हैदराबाद में खेलने हैं। हैदराबाद का रन रेट 0.406 लखनऊ की तुलना में काफी बेहतर है। वहीं SRH की टीम अगर अपने दोनों मैच जीत गई तो वह टॉप 2 में भी अपनी जगह पक्की सकती है। अगर वे दोनों मैच हार जाते हैं तो वे मुश्किल में पड़ सकते हैं क्योंकि चेन्नई और आरसीबी दोनों एनआरआर पर उनसे आगे रह नहीं सकते हैं।
लखनऊ सुपर जांयट्स की उम्मीदें
लखनऊ सुपर जांयट्स ने 12 मैच खेलकर 12 ही प्वाइंट्स हासिल किए हैं। लखनऊ की टीम का रनरेट 0.769 है। उसको दो मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से खेलने हैं। लखनऊ के खराब और निगेटिव नेट रन रेट का मतलब है कि उन्हें IPL में बने रहने के रन रेट का मतलब है कि उन्हें आईपीएल में बने रहने के लिए 16 प्वाइंट्स हैं। अगर चेन्नई और दैराबाद सफर 16 प्वाइंट्स खत्म होता है।