आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम से जुड़ रहे हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी टीम से जुड़ गए हैं। जिसकी तस्वीर चेन्नई ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मैच RCB के लिए चेन्नई के खिलाफ जीतना बिलकुल भी आसान नहीं होगा। सीएसके के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अपनी तूफानी बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से आरसीबी को परेशान कर सकते हैं।
RaJa here to conquer! 💛⚔️#WhistlePodu #DenComing 🦁💛 pic.twitter.com/eFnnq2doAA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 15, 2024
रविंद्र जडेजा ने पिछले आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चौका लगाकर जीत दिलाई थी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा इस सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।