Breaking News

IPL 2024: संजय बांगर की हुई छुट्टी, एंडी फ्लावर बने आरसीबी के नए हेड कोच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपने नए हेड कोच की घोषणा की है। वहीं इससे पहले उन्होंने संजय बांगर (Sanjay Bangar) और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हसन (Mike Hasson) से अलग होने की जानकारी दी। दरअसल, आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर (Andy Flower) को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। 
बता दें कि, एंडी के पास कोचिंग का सालों का अनुभव है। उन्होंने बतौर कोच पीएसएल, द हंड्रेड, इंटरनेशनल लीग टी20, टी10 जैसे कई टूर्नामेंट अपनी टीमों को जिताए हैं। उन्होंने इंग्लैंड टीम की कोचिंग की, जब इंग्लैंड ने होम एंड अवे में एशेज सीरीज जीती थी। 2010 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्डकप भी फ्लावर की कोचिंग में जीता है। एंडी फ्लावर इंग्लैंड को टेस्ट में नंबर वन बनाने वाले कोच हैं। 
 
 
 

एंडी फ्लावर का भारत में रिकॉर्ड अच्छा
एंडी का ना सिर्फ कोचिंग बल्कि क्रिकेट करियर भी बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में 63 टेस्ट मैचों में 4794 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 12 शतक भी जड़े हैं। इसके अलावा फ्लावर ने 213 वनडे मैचों में 6786 रन बनाए। एंडी का बतौर क्रिकेटर और कोच भारत में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। 
वहीं आरसीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हेड कोच रहे संजय बांगर और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हसन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। टीम दोनों का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ा रही है। 
 
 

एंडी फ्लावर ने आरसीबी का कोच बनने के बाद कहा कि, मुझे आरसीबी के साथ जुड़ने पर बहुत गर्व हो रहा है। मुझे टीम के साथ कार्य करने में काफी खुशी होगी। आरसीबी टीम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और मैं चिन्नास्वामी में उस माहौल का साक्षी बनने को लेकर काफी उत्सुक हूं। मैं आरसीबी टीम को आगे ले जाने के लिए कार्यरत हूं। 

Loading

Back
Messenger