Breaking News

IPL 2024: विराट कोहली ने केकेआर स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को गिफ्ट में दिया बैट, देखें तस्वीरें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 59 गेंद में 83 रन की दमदार पारी खेली। उनका जारी सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक है। हालांकि, उनकी इस धमाकेदार पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कोलकाता के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को स्पेशन गिफ्ट दिया है। 
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद रिंकू सिंह को एक बैट गिफ्ट किया है, जिसकी तस्वीरें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की है। रिंकू सिंह ने भी विराट कोही को बैट गिफ्ट में देने के लिए आभार जताया है। रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, भैया बैट के लिए और सलाह के लिए धन्यवाद। 
 

आईपीएल 2024 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी और केकेआर के खिलाफ 83 रन बनाए। कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही तीन पारियों में 181 रन बनाकर उन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है। 

Loading

Back
Messenger