आज आईपीएल 2024 में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर है। ये 17वें सीजन का छठा मैच है। दोनों टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने- सामने हैं। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं दोनों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। आरसीबी घरेलू मैदान पर जीत का खाता खोलने की फिराक में होगी। फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली बेंगलुरु टीम को ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। आरसीबी फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जो पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आ रहे हैं।
शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स लगातार दूसरे मैच में विजयी परचम फहराना चाहेगी। पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया था। पंजाब के लिए ऑलराउंडर सैम करन 63 और लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
वहीं दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो, पंजाब के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। दोनों का कुल 31 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें आरसीबी ने 17 मैच अपने नाम किए। पंजाब ने 14 मैचों में बाजी मारी। बेंगलुरु के मैदान पर पीबीकेएस ने कड़ी चुनौती पेश की। पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ 11 मुकाबलों में से 5 जीते और 6 गंवाए हैं।
दोनों की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर