Breaking News

RCB vs SRH IPL 2024: आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

आज आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में बेंगलुरु जीत के लिए पूरी तरह से बेताब होगी। वहीं हैदराबाद भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। 
पिछले मैचों में लगातार हार झेल रही आरसीबी को एख बार फिर से विराट कोहली से उम्मीदें होंगी। कोहली टीम के लिए लगातार घातक प्रदर्शन कर रहे हैं। आरसीबी ने 6 मैचों में महज 1 जीत हासिल की है और अंक तालिका में वे सबसे नीचे बने हुए हैं। विराट कोहली की बल्लेबाजी को छोड़कर टीम सभी विभागों में खराब प्रदर्शन कर रही है। 
विराट कोहली ने अब तक 6 मैचों में 319 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर काबिज हैं। लेकिन टीम में सिर्फ कोहली की ही फॉर्म से बात नहीं बनेगी, टीम के अन्य सदस्यों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उनकी फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। हालांकि, टीम सनराइर्स के खिलाफ कोई बदलाव मुश्किल ही करेगी। 
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। जबकि उसे 2 में हार झेलनी पड़ी है। पैट कमिंस की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है। एम चिन्नास्वामी हाई स्कोरिंग वाली पिच है जिस पर एसआरएच की उम्मीदें अपने बल्लेबाजी से होंगी। जो पिछले मैचों में घातक प्रदर्शन करते आए हैं। हालांकि, उन्हें अपने गेंदबाजी विभाग पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा। 
दोनों की संभावित प्लेइंग 11
आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

Loading

Back
Messenger