Breaking News

IPL 2024 Schedule: आज होगा आईपीएल 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान, इस स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल

आईपीएल का 2024 का सीजन खेला जा रहा है। हालांकि, अभी तक पूरे सीजन के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। महज 21 ही मैचों का शेड्यूल सामने आया है, वहीं कहा जा रहा है कि यानी सोमवार को बाकी बचे हुए शेड्यूल का ऐलान हो जाएगा। इस दौरान ये जानकारी भी आपको मिल जाएगी कि टूर्नामेंट का फाइनल और प्लेऑफ के मैच कहा खेले जाएंगे। 
बीसीसीआई ने 7 अफ्रैल तक का शेड्यूल घोषित किया था, क्योंकि लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होना था। अब लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। वोटिंग के क्लेस से बचने के लिए बीसीसीआई ने पहले सिर्फ 17 हफ्तों के शेड्यूल की घोषणा की थी, लेकिन अब मई के आखिरी सप्ताह तक यानी फाइनल तक का ऐलान होगा। 
आईपीएल 2024 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर पर आप शेड्यूल की घोषणा देख पाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स के अलावा जियो सिनेमा पर भी शेड्यूल की जानकारी दी जाएगी। हालांकि, आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेले जाने की संभावना है। 
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि क्वॉलिफायर 2 भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर और क्वॉलिफायर 1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Loading

Back
Messenger