आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के इंतजार में बैठे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है। दुबई में होने वाली नीलामी से पहले ट्रांसफर विंडो खुली जिसकी तारीख 26 नवंबर को खत्म हो गई है। अंतिम तारीख से पहले सभी 10 टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटन करना था जिसकी लिस्ट भी सामने रखनी थी। आईपीएल के लिए रिटेंशन लिस्ट को लेकर अपडेट आने शुरू हो गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल खेलने पर संशय बना हुआ था जो अब दूर हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अगले सीजन में भी महेंद्र सिंह धोनी खेलते हुए नजर आएंगे। टीम ने बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबति रायडू, सिसांडा मगाला, काइल जेमिसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह को रिलीज कर दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे ऋषभ पंत
एक्सीडेंट होने के बाद रिकवर कर रहे भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से ही खेलते हुए नजर आएंगे। ऋषभ तेजी से रिकवर कर रहे हैं और अगले सीजन में आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे। दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत को रिटेन किया है, जबकि 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में रिली रोशौ, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजूर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान और प्रियम गर्ग का नाम शामिल है।
हार्दिक पांड्या पर संशय खत्म
कई दिनों से रिपोर्ट्स थी की गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने वाले हार्दिक पांड्या को टीम रिलीज कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और हार्दिक को टीम ने रिटेन किया है। आईपीएल सीजन 2024 में हार्दिक पांड्या गुजरात आइटम की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे। गुजरात टाइटंस ने अपने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन सनाका शामिल है।
Mumbai Indians ने रिलीज किया आर्चर-जॉर्डन को
आईपीएल की आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने भी 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में रशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसेन, झे रिचर्ड्सन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन औऱ संदीप वॉरियर का नाम शामिल है।
राजस्थान ने नौ और पंजाब ने भी 5 खिलाड़ी किए रिलीज
पंजाब किंग्स ने अपने पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान को बाहर का रास्ता दिखाया है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने नौ खिलाड़ियों का साथ छोड़ा है जिसमें जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ट, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा और केएम आसिफ का नाम शामिल है।
केकेआर ने भी बाहर भेजे सबसे अधिक खिलाड़ी
आगामी सीजन के लिए सबसे अधिक खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बनी है। टीम ने कई विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
राजस्थान टीम: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा और आवेश खान
दिल्ली टीम: ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार