Breaking News

IPL 2204: कालीघाट मंदिर पहुंचे KKR टीम के खिलाड़ी, मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद- Video

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का मुकाबला रविवार यानी 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इससे पहले केकेआर टीम के खिलाड़ियों ने कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर में मां कालका के दर्शन किए। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में कालीघाट मंदिर के भीतर वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर माता के दर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी कई बार केकेआर टीम के खिलाड़ियों ने इस मंदिर का दौरा किया है। 

अगर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो शानदार रहा है। टीम ने लीग में अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, इस दौरान श्रेयस की कप्तानी वाली टीम को तीन में जीत और एक मुकाबले में हार हाथ लगी है। 

अब कोलकाता को अपना मुकाबला रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। जो दोपहर साढ़े 3 बजे से ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

Loading

Back
Messenger