गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का मैच खेला जाएगा। जहां संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली को अपनी पहली जीत की तलाश है। इससे पहले दोनों टीमों ने जमकर प्रैक्टिस की, इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आए।
मैच से पहले जब दोनों टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थीं तो पंत और राजस्थान के खिलाड़ियों के बीच मजेदार नजारा देखने को मिला। जहां पंत को युजवेंद्र चहल और आरआर टीम के एक सहयोगी स्टाफ के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया। तस्वीर के बाद आरआर स्टाफ ने दावा किया कि पंत राजस्थानी थे और फिर उत्तराखंडी।
Watch till the end 💗😂 pic.twitter.com/1tUHqlSDJ1
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 27, 2024
इसके तुरंत बाद पंत खुद को पहले उत्तराखंडी बताते हुए आरआर स्टाफ के बयान को नकार देते हैं। हालांकि, स्टाफ ने स्पष्ट किया कि वह पंत के क्रिकेट करियर के संदर्भ में बात कह रहे थे। न कि जन्म स्थान के बारे में। जिसके बाद पंत जोर-जोर से हंसने लगे।
फिलहाल, बता दें कि पंत दिल्ली जाने से पहले राजस्थान की अंडर-14 और अंडर-16 टीमों के लिए क्रिकेट खेल चुके थे।