ऋतुराज गायकवाड़ ने रविंद्र जडेजा को पछाड़ा, CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए टी20 करियर के लिहाज से पिछले कुछ दिन काफी अच्छे रहे हैं। आईपीएल 2024 में चेन्नई की कप्तानी मिलने के बाद वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं गायकवाड़ ने मंगलावर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। जहां उन्होंने रविंद्र जडेजा को भी पछाड़ दिया है।
दरअसल, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रविंद्र जडेजा को पछाड़ दिया है। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में गायकवाड़ ने 36 गेंदों में 46 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का भी जड़ा। गायकवाड़ ने 54 आईपीएल मैच में सीएसके के लिए 38.70 के औसत से 1858 रन बनाए हैं। 53 पारियों में उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोत्तम स्कोर नाबाद 101 रन का है।
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 174 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 25.97 के औसत से 1818 रन बनाए हैं। जडेजा ने सीएसके के लिए दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 62 है। सुरेश रैन चेन्नई सुपर किंग्स केलिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 200 मैच में सीएसके के लिए 138.91 के स्ट्राइक रेट से 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए हैं।