Breaking News

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के नए हेड कोच Daniel Vettori, ब्रायन लारा की जगह लेंगे

आईपीएल (IPL) प्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। जिसकी जानकारी हैदराबाद ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी। डेनियल अब ब्रायन लारा (Brian Lara) की जगह संभालेंगे। बता दें कि, आईपीएल 2023 (IPL 2023) में टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिस कारण फ्रेचाइंजी ने इस बार डेनियल पर विश्वास जताया है। 

बता दें कि,न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी आईपीएल में आरसीबी के कप्तान रह चुके हैं। विटोरी ने 2014 से 2018 तक आरसीबी के मुख्य कोच भी थे और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच थे। 

SRH ने 6 साल में बदले पांच कोच

 

लारा ने 2023 आईपीएल सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच के रूप में टॉम मूडी की जगह ली थी। लेकिन टीम चार जीत और दस हार के साथ आखिरी स्थान पर रही। विटोरी के कोच बनने का मतलब है कि हैदराबाद के पास 6 सीजन में पांचवां अलग मुख्य कोच होगा। मूडी (2019), ट्रेवर बेलिस (2020 और 2021), मूडी फिर से (2022) और लारा (2023) सनराइजर्स के पिछले हेड कोच थे। हैदराबाद की टीम पिछली बार 2020 में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी।  

आरसीबी के कोच भी रहे विटोरी

वहीं विटोरी मौजूदा समय में द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के हेड कोच हैं। जबकि मई 2022 से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी हैं। वो पहले बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं। इसके अलावा अपने पिछेल कार्यकाल में आईपीएल में बतौर कोच विटोरी ने आरसीबी को 2015 में प्लेऑफ में और 2016 में फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी। 

Loading

Back
Messenger